Health Minister Balbir Singh: पंजाब में कानून-व्यवस्था दूसरे राज्यों से बेहतर
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति 'डबल इंजन सरकार' वाले सभी राज्यों से बेहतर है.
Health Minister Balbir Singh: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति 'डबल इंजन सरकार' वाले सभी राज्यों से बेहतर है. मंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखे पत्र के बारे में पूछे जाने पर आईएएनएस से कहा, "आप राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों की जांच करें, पंजाब की कानून-व्यवस्था उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और 'डबल इंजन' सरकार के अन्य सभी राज्यों से बेहतर है."
बलबीर सिंह ने कहा, "पंजाब की छवि खराब करने, राज्य का फंड रोकने या इसके किसानों के बारे में बुरा बोलने वाले बयान न दें. पंजाब सीमावर्ती राज्य है, उसे अस्थिर न करें." केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम भगवंत मान पत्र लिखकर पंजाब की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए कहा था. पंजाब के मंत्री ने कहा, "केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चिट्ठी क्यों लिख रहे हैं, मैं उनसे कहता हूं कि आप पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फोन करो. आप भी आओ, एक तरफ किसान होंगे. यह भी पढ़ें: UCC in Uttarakhand: सूत्रों की माने तो उत्तराखंड में अक्टूबर के महीने से लागू हो सकती है यूसीसी
आप 15-20 मिनट बात करेंगे, किसानों की जो जायज मांगे होंगी उन्हें मान लो, मसला हल हो जाएगा. यदि किसी किसान को एक करोड़ रुपया मिल रहा है, और दूसरे को 50 लाख तो वह तो प्रदर्शन करेगा. किसानों को बता दो कि उसे उसकी जमीन का कितना पैसा मिलेगा और क्यों. भगवंत मान को लिखे पत्र में नितिन गडकरी ने कहा है कि अगर पंजाब की कानून-व्यवस्था नहीं सुधरती है तो एनएचएआई-8 के प्रोजेक्ट रद्द कर दिया जाएगा. दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदारों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. साथ ही यहां पर आए दिन हिंसक घटनाएं हो रही हैं.