आज बिरसा मुंडा जेल से जमानत पर रिहा होंगे लालू यादव, इलाज के लिए आएंगे मुंबई
रांची जेल से आज बेल पर रिहा होंगे लालू (Photo Credits: IANS)

पटना: रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू यादव का आज जेल से बाहर आना लगभग तय है. बेल बॉन्ड भरने के बाद कोर्ट ने बुधवार को उनका रिलीज आर्डर जारी कर दिया है. कुछ और क़ानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही जेल प्रशासन राजद अध्यक्ष को घर लें जाने की इजाजत दे देगा.

राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की अंतरिम जमानत के लिए 50-50 हजार के दो बेल बांड भरने पड़े. कोर्ट ने उन्‍हें रिहाई के पहले पासपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया है. इसके साथ बाहर रहने के दौरान लालू किसी भी राजनीतिक रैली को संबोधित नहीं कर सकते और मीडिया से बात करना भी प्रतिबंधित होगा.

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू प्रसाद को इलाज के लिए सबसे पहले मुंबई ले जाया जाएगा, जहां उनके दिल का इलाज कराया जाएगा. अन्य बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें बाद में दिल्ली के मेदांता या अन्य किसी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है.

झारखंड हाइकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए लालू को स्वास्थ्य लाभ के लिए 6 सप्ताह की जमानत दी है. गौरतलब है कि सीबीआइ की विशेष अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद से लालू रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागर में बंद थे. गुरुवार को बेटे की शादी में शामिल होने के लिए उन्हें तीन दिन की पेरोल भी मिली थी.

लालू प्रसाद को बिरसा मुंडा कारावास में बेचैनी की शिकायत के बाद 17 मार्च को रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया था. उन्हें चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद 23 दिसंबर, 2017 से वह कारावास की सजा भुगत रहे हैं.

लालू को 2013 के बाद चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी करार दिया गया है. हाल ही में दुमका कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें 14 साल कारावास की सजा सुनाई थी.