राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का आज 72वां जन्मदिन है. इस अवसर पर बिहार की राजधानी पटना (Patna) स्थित आरजेडी कार्यालय में 72 पाउंड का केक (72 Pound Cake) काटने की तैयारी की गई है. आरजेडी कार्यालय में लालू प्रसाद का जन्मदिन मनाने की तैयारी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के तरफ से की गई है. जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Partap Yadav) को निमंत्रण भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 72 पाउंड का केक तेजप्रताप यादव काटेंगे. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे दिल्ली में होने के कारण इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.
देश की राजनीति में अपने मनोरंजक और चुटीले बयानों के साथ राजनीति की अलग लकीर खींचने वाले लालू प्रसाद यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. लोगों की सियायी नब्ज की पहचान रखने वाले लालू प्रसाद 2019 के लोकसभा चुनाव में नहीं दिखे, जिसका खामियाजा भी उनके दल को उठाना पड़ा. इस चुनाव में आरजेडी के खाते में एक भी सीट नहीं गई. केंद्र में कभी 'किंगमेकर' की भूमिका निभाने वाले लालू प्रसाद अभी चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. यह भी पढ़ें- रांची: लालू प्रसाद यादव के बेहतर इलाज की मांग को लेकर RIMS के निदेशक से मिला RJD प्रतिनिधिमंडल
ग़रीबों के मसीहा, सामाजिक न्याय के पुरोधा युगपुरूष आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ।
आप जियो हज़ारों साल, साल के दिन हो पचास हज़ार.. pic.twitter.com/RmpuSwIkvW
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 11, 2019
लालू प्रसाद का इन दिनों के झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है. बता दें कि बिहार में जब जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में छात्र आंदोलन हो रहा था, तो लालू ने सक्रिय छात्र नेता के तौर पर उसमें भाग लेकर अपनी राजनीति का आगाज किया था. आंदोलन के बाद हुए चुनाव में लालू यादव को जनता पार्टी से टिकट मिला और वह 1977 में चुनाव जीत कर पहली बार संसद पहुचे. सांसद बनने के बाद लालू का कद राजनीति में बड़ा होने लगा और वह साल 1990 में पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए.