Nitish Kumar Elected JDU President: ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार को मिली पार्टी की कमान
Nitish Kumar Elected JDU President | PTI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल (यूनाइटेड) में बड़ा बदलाव हुआ है. राजधानी दिल्ली में आयोजित जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Laln Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ललन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड का अध्यक्ष पद छोड़ दिया है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही पार्टी अध्यक्ष पद को संभालेंगे. पार्टी नेता के सी त्यागी ने बताया, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जदयू का अध्यक्ष चुना गया.' मैं नाराज नहीं... INDIA गठबंधन की बैठक के बाद पहली बार बोले नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग पर कही ये बात.

इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ललन सिंह और पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए. लंबे समय से ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलें लग रही थी. इससे पहले, ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इशारे पर मीडिया द्वारा एक ‘विमर्श’ खड़ा किया जा रहा है. सिंह ने तल्खी के साथ कहा था, ‘‘अगर मुझे इस्तीफा देना है, तो मैं आपको (मीडियाकर्मियों को) बुलाऊंगा और आपसे परामर्श करूंगा कि त्याग पत्र में क्या लिखना है ताकि आप बीजेपी कार्यालय जा सकें और मसौदा प्राप्त कर सकें.’’

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि सिंह को सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से कथित निकटता के कारण अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है.

नीतीश और ललन सिंह दशकों से बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. सिंह 2010 और 2013 के बीच की अवधि को छोड़कर कुमार के प्रमुख सहयोगी भी रहे हैं. इस अवधि में सिंह ने जद (यू) छोड़ दी थी.