मैं नाराज नहीं... INDIA गठबंधन की बैठक के बाद पहली बार बोले नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग पर कही ये बात
Nitish Kumar Photo Credits: Twitter

पटना, 25 दिसंबर (आईएएनएस). बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पद की इच्छा नहीं, सब कुछ जल्दी हो, यही मैं चाहता हूं. उन्होंने JDU में भी किसी तरह की फूट से भी इनकार किया. पटना में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमको कुछ नहीं चाहिए, नाराज होने की बात ही कहां बनती है. हम कहीं नाराज नहीं है जो कुछ भी कहा जा रहा है वह गलत बात है. Bihar: खरगे को कोई नहीं जानता, नीतीश कुमार PM बनेंगे, उन्हें हर कोई जानता है: JDU.

सीएम नीतीश ने आगे कहा कि सीट बंटवारा भी समय पर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैने तो सिर्फ यह कहा कि राज्यों में जल्दी से सीट का बंटवारा कर लीजिए, सब कुछ जल्दी-जल्दी तय कर लीजिए. बीजेपी नेता सुशील मोदी के JDU में फूट और अध्यक्ष ललन सिंह के हटाए जाने वाले बयान पर पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि कौन क्या बोलते हैं, हम ध्यान नहीं देने जा रहे हैं. आजकल कुछ लोग जो मन में आता है, वह बोलते रहता है, जिससे उसको उसका लाभ मिले. लेकिन, इससे किसी को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई इधर-उधर नहीं है. हमारी पार्टी में सब एकजुट है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से आगे कहा कि बिहार में देखिए कितना काम हो रहा है. नौकरी को लेकर 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही गई थी, आधे के नजदीक हमलोग पहुंच गए हैं.