Lakhimpur Kheri Violence: घर में नजरबंद किए गए अखिलेश यादव, आवास पर भारी पुलिस बल तैनात
अखिलेश यादव के घर पुलिस बल तैनात (Photo: Twitetr)

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) घटना को लेकर यूपी में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लखनऊ में नजरबंद कर दिया है. अखिलेश यादव के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात है. अखिलेश यादव को एक दिन पहले जिले में हुई हिंसा में मारे गए पीड़ितों के परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी के अपने निर्धारित दौरे से पहले सोमवार को नजरबंद कर दिया गया. लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परीजनों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, श्रीनिवास बीवी ने ट्विट कर कही ये बात.

समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान ने कहा कि यादव कल देर रात से ''घर में नजरबंद'' हैं. रविवार को अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बनबीरपुर गांव के दौरे को रोकने के विरोध में चार किसानों सहित आठ की मौत के कारण हुई क्रूर झड़पों पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के इस्तीफे की मांग की थी.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "लखीमपुर खीरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता श्री तेजिंदर सिंह विर्क जी से अभी थोड़ी बात हो पाई. उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार तुरंत उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए. बस एक मांग मुख्यमंत्री इस्तीफा दें.

इस बीच, पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए सोमवार तड़के लखीमपुर खीरी पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका बीवाई श्रीनिवास ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया.' इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस उन्हें गांव जाने से रोकने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. कृषि कानूनों के विरोध ने तब हिंसक रूप ले लिया, जब अज्ञात व्यक्तियों ने किसानों पर गोलियां चलाईं. कुछ प्रदर्शनकारियों के वाहनों की चपेट में आने से आक्रोशित किसानों ने तीन जीपों में आग लगा दी. किसी भी तरह की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए इलाके में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. क्षेत्र में तनाव अभी भी बना हुआ है.