कुणाल कामरा बढ़ी मुसीबतें, इंडिगो, एयर इंडिया के बाद स्पाइस जेट ने भी की कार्रवाई, लगाया प्रतिबंध

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को टीवी ऐंकर अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) पर आपत्तिजनक टिप्पणी भारी पड़ रहा है. कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) पर इंडिगो (Indigo) ने तो छह महीने का प्रतिबंध लगाया ही था, इसी बीच स्पाइस जेट (SpiceJet) ने भी कुणाल कामरा पर बैन लगा दिया. इससे पहले एयर इंडिया (Air India) ने स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा को बैन कर दिया है. कुणाल कामरा ने मुंबई से लखनऊ के लिए इंडिगो की एक उड़ान में मंगलवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक को परेशान किया था. जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा है. वहीं अब इसने सियासी रंग भी लेना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के नेता प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और शशि थरूर की ने फैसले की आलोचना किया है.

अर्नब गोस्वामी और कुणाल कामरा (Photo Credit: Wikimedia Commons/ Twitter)

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को टीवी ऐंकर अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) पर आपत्तिजनक टिप्पणी भारी पड़ रहा है. कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) पर इंडिगो (Indigo) ने तो छह महीने का प्रतिबंध लगाया ही था, इसी बीच स्पाइस जेट (SpiceJet) ने भी कुणाल कामरा पर बैन लगा दिया. इससे पहले एयर इंडिया (Air India) ने स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा को बैन कर दिया है. कुणाल कामरा ने मुंबई से लखनऊ के लिए इंडिगो की एक उड़ान में मंगलवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक को परेशान किया था. जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा है. वहीं अब इसने सियासी रंग भी लेना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के नेता प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और शशि थरूर की ने फैसले की आलोचना किया है.

बता दें कि इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है वहीं एयर इंडिया ने आगे की नोटिस तक उसकी उड़ान पर रोक लगा दी है. दरअसल कुणाल कामरा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गोस्वामी से पूछते दिखाई दे रहें हैं कि क्या वह कायर हैं या पत्रकार हैं. इस दौरान गोस्वामी विमान में अपने लैपटॉप में कुछ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके कान में इयरफोन्स लगे हुए हैं. वीडियो में कामरा कह रहे हैं, दर्शक आज यह जानना चाहते हैं कि अर्णब कायर है या देशभक्त. अर्णब यह देश हित में है. मैं टुकड़े टुकड़े विमर्श का एक हिस्सा हूं. आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए. आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए.

स्पाइस जेट ने लगाया बैन 

वहीं कुणाल पर बैन लगाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं. एक जो स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा पर लगे बैन का समर्थन कर रहा है. तो वहीं दूसरा गुट स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा पर लगे बैन को गलत करार दे रहा है.

Share Now

\