आशुतोष के इस्तीफे पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर कसा तंज, छिड़का आप के जख्मों पर नमक
कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने पार्टी छोड़ दी है. आशुतोष ने निजी कारणों का हवाला देकर पार्टी को अलविदा कहा. बता दें कि पूर्व पत्रकार आशुतोष ने राज्यसभा में तीन उम्मीदवारों में से दो के चयन पर नाराजगी जताई थी. एक समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीब नजर आने वाले आशुतोष को इसके बाद से पार्टी की अधिकांश गतिविधियों से दूर रखा जाने लगा था.

आशुतोष ने ट्वीट किया, "हर सफर का अंत होता है. आप के साथ मेरा सहयोग जो अच्छा और क्रांतिकारी रहा, वह भी खत्म हो गया है. मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है (और) इसे स्वीकार करने के लिए अनुरोध किया है."

आशुतोष की पार्टी छोड़ने पर आप के नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर तंज कसा है. कुमार ने लिखा है, "हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो ! इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है आज़ादी मुबारक."

बता दें कि कुमार विश्वास भी लंबे समय से आम आदमी पार्टी के नेतृत्व से नाराज चल रहे है. वह लगातार पार्टी के खिलाफ हमलावर रुख इख्तियार किए हुए हैं. वो केजरीवाल की आलोचना करने का एक मौका भी नहीं चुकते.