नई दिल्ली. पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के परिवार वालों ने गुरुवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। सुषमा ने अपने कार्यकाल के दौरान नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव की रिहाई के लिए पूरी कोशिशें की थी. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "कुलभूषण जाधव के परिवार के सदस्य आज (गुरुवार को) यहां मुझसे मिलने आए। मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं."
पूर्व विदेश मंत्री अपने कार्यकाल के दौरान परिवार से काफी नजदीक रहीं और पाकिस्तान में जाधव तक पहुंचने के लिए अधिकारियों और कानूनी टीम के साथ मिलकर काम किया. यह भी पढ़े-Kulbhushan Jadhav Case: विदेश मंत्री रवीश कुमार बोले- कुलभूषण जाधव को जल्द कांसुलर एक्सेस मिलने की उम्मीद
सुषमा स्वराज से मिला कुलभूषण का परिवार, पूर्व विदेश मंत्री ने किया ये ट्वीट-
Kulbhushan Jadhav's family came to see me today. I wish them all the best. pic.twitter.com/CaXYaDXAUH
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 25, 2019
पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा दिए गए निर्णय पर रोक लगाने और जाधव को राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराने के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले का सबसे पहले स्वागत करने वालों में से वह एक थीं.
उन्होंने ट्वीट किया था, "जाधव मामले में मैं जी जान से अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले का स्वागत करती हूं। यह भारत के लिए एक महान जीत है."
उन्होंने मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया और असरदार तरीके से केस लड़ने के लिए वकील हरीश साल्वे को भी धन्यवाद कहा था.