कोटा लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
ओम बिड़ला और रामनारायण मीणा (Photo Credits: Twitter)

राजस्थान में 25 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव के बाद सुबह से शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए है. राज्य की इन प्रमुख सीटों में कोटा लोकसभा सीट के भी शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इन सीट पर इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. इस बार इस सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद ओम बिरला (Om Birla) पर भरोषा जताते हुए उन्हें दूसरी बार टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने ओम बिरला को इस सीट से चुनाव हराने के लिए कांग्रेस के तेजतर्रार नेता रामनारायण मीणा (Ramnarain Meena) को टिकट दिया है.बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2014 में सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. ऐसे में वह इन सीटों पर एक बार जहां फिर से वापसी करना चाहती होगी. वहीं कांग्रेस राजस्थान में बीजेपी को पटखनी देते हुए उन सीटों को उससे छिनना चाहेगी

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कोटा सीट पर बीजेपी के ओम बिरला ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस बार भी ओम बिरला पर भरोसा जताया है. कोटा सीट पर ओम बिरला को टक्कर दे रहे हैं कांग्रेस के उम्मीदवार रामनारायण मीणा. कोटा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटों में कोटा जिले की कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, सांगोद, पीपल्दा, रामगंज मंडी विधानसभा और बूंदी जिले की केशोरायपाटन और बूंदी विधानसभा सीट शामिल हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की जालौर सीट पर BJP के देवजी पटेल को शिकस्त दे पाएंगे कांग्रेस के रतन देवासी?

बता दें कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.