जालौर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
देवजी पटेल और रतन देवासी (Photo Credits: Twitter)

देश के सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव 19 मई को संपन्न होने के बाद 23 मई सुबह 8 बज़े से ही वोटों की गिनती शुरू है. इस बीच वोटों के शुरूआती रुझान भी आने शुरू हो गए है. हम बात कर रहे है राजस्थान के जालौर लोकसभा सीट (Jalore Lok Sabha Elections) की सीट की. इस सीट पर भी सुबह से ही वोटों के रुझान आने शुरू हो गए है. जालौर संसदीय सीट से इस बार भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी के वर्त्तमान सांसद देवजी पटेल (Devji Patel) पर एक बार फिर से भरोषा करते हुए टिकट दिया हैं. जिनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के उम्मदीवार रतन देवासी (Ratan Dewasi) से हुआ. बता दें कि राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटें है. जिन सीटों पर चौथे चरण 29 अप्रैल और पांचवें चरण 6 मई को मतदान हुआ था. इस बार इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस की बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला था.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जालौर सीट पर बीजेपी के देवजी पटेल ने जीत दर्ज की थी. देवजी पटेल जालौर सीट पर तीसरी बार बीजेपी के प्रत्याशी हैं. पटेल ने 2009 और 2014 में यह सीट जीती थीं. इससे पहले 2004 में यहां से बीजेपी की बी. सुशीला जीती थीं. जालौर में लगातार तीन लोकसभा चुनाव से बीजेपी का 'कब्जा रहा है तो ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में रतन देवासी के लिए यहां जीत हासिल करना एक बड़ी चुनौती होगी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की बाड़मेर सीट पर मानवेंद्र सिंह और कैलाश चौधरी के बीच कड़े मुकाबले के आसार

बता दें कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.