Kota Infant Deaths: स्मृति ईरानी ने कहा-कोटा अस्पताल में मौतों को लेकर राजस्थान सरकार ने सावधानी क्यों नहीं बरती
स्मृति ईरानी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. कोटा अस्पताल में बीते दिसंबर महीने में सौ से अधिक बच्चों की मौत को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पिछले साल 900 से अधिक मौत होने के बाद भी राजस्थान सरकार नहीं चेती. महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि यह मामला स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ा हुआ है और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग इसकी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगा.

उन्होंने कहा कि इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टिपण्णी से वह आहत हैं. ईरानी ने कहा, ‘‘वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री की ओर से जिस तरह के वाक्य मैं सुन रही हूं. उससे एक मां और भारतीय होने के कारण दुखी हूं. राजस्थान सरकार ने इतनी मौतों के बावजूद कोई कार्रवाई इसलिए नहीं की क्योंकि मरने वाले बच्चे गरीब थे." यह भी पढ़े-कोटा में मासूम बच्चों की मौत पर अशोक गहलोत बोले-सीएए को लेकर देश के मौजूदा माहौल से ध्यान हटाने के लिए उठाया जा रहा मुद्दा    

ज्ञात हो कि राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन सरकारी हॉस्पिटल में एक महीने के अंदर 100 से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत हो गई है, जिससे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है.

(भाषा इनपुट के साथ)