Kisan Diwas 2020: किसान दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को ट्रैक्टर वितरित किया, बोले-कृषि प्रधानता ही भारत की अर्थव्यवस्था का आधार है
कृषि कानूनों को लेकर किसानों का घमासान एक तरफ राजधानी दिल्ली में जारी है तो दूसरी तरफ आज किसान दिवस के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किसानों को ट्रैक्टर वितरीत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि कृषि प्रधानता ही भारत की अर्थव्यवस्था का आधार है.
लखनऊ, 23 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का घमासान एक तरफ राजधानी दिल्ली में जारी है तो दूसरी तरफ आज किसान दिवस के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ (Lucknow) में किसानों को ट्रैक्टर वितरीत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि कृषि प्रधानता ही भारत की अर्थव्यवस्था का आधार है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस कार्यक्रम के पहले हमने प्रदेश के कुछ किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराए. आप कल्पना करिए कभी ट्रैक्टर एक कल्पना होती थी आज सरकार ट्रैक्टर की चाभी किसान के हाथों में देकर उसे तकनीक के साथ जोड़ने के नए आह्वान के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि प्रधानता ही भारत की अर्थव्यवस्था का आधार है. यह भी पढ़ें-Kisan Diwas 2020: किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-देश का अन्नदाता सड़क पर अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है, तानाशाही सल्तनत आवाज को अनसुना कर रही है
ANI का ट्वीट-
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी कहा करते थे कि देश की प्रगति का रास्ता खेतों से होकर होता है. भारत की प्रगति तब होगी जब इस देश का किसान प्रगतिशील होगा. देश के अंदर समृद्धि तब आएगी जब किसान समृद्धिशाली होगा.
योगी ने आगे कहा कि प्रत्येक किसान को MSP का लाभ मिल सके ये मोदी जी की सोच का परिणाम है. एक वर्ष में 54 हज़ार करोड़ रु.की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खाते में भेजी जाती है. 25 दिसंबर को मोदी जी फिर से किसानों के खाते में 18 हज़ार करोड़ रुपये की राशि भेजने वाले हैं.