लखनऊ, 23 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का घमासान एक तरफ राजधानी दिल्ली में जारी है तो दूसरी तरफ आज किसान दिवस के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ (Lucknow) में किसानों को ट्रैक्टर वितरीत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि कृषि प्रधानता ही भारत की अर्थव्यवस्था का आधार है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस कार्यक्रम के पहले हमने प्रदेश के कुछ किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराए. आप कल्पना करिए कभी ट्रैक्टर एक कल्पना होती थी आज सरकार ट्रैक्टर की चाभी किसान के हाथों में देकर उसे तकनीक के साथ जोड़ने के नए आह्वान के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि प्रधानता ही भारत की अर्थव्यवस्था का आधार है. यह भी पढ़ें-Kisan Diwas 2020: किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-देश का अन्नदाता सड़क पर अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है, तानाशाही सल्तनत आवाज को अनसुना कर रही है
ANI का ट्वीट-
इस कार्यक्रम के पहले हमने प्रदेश के कुछ किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराए। आप कल्पना करिए कभी ट्रैक्टर एक कल्पना होती थी आज सरकार ट्रैक्टर की चाभी किसान के हाथों में देकर उसे तकनीक के साथ जोड़ने के नए आह्वान के साथ कार्य कर रही है: 'किसान दिवस' कार्यक्रम में यूपी CM योगी आदित्यनाथ https://t.co/eQXDKWOJ29 pic.twitter.com/0sESI6Gwoi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2020
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी कहा करते थे कि देश की प्रगति का रास्ता खेतों से होकर होता है. भारत की प्रगति तब होगी जब इस देश का किसान प्रगतिशील होगा. देश के अंदर समृद्धि तब आएगी जब किसान समृद्धिशाली होगा.
योगी ने आगे कहा कि प्रत्येक किसान को MSP का लाभ मिल सके ये मोदी जी की सोच का परिणाम है. एक वर्ष में 54 हज़ार करोड़ रु.की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खाते में भेजी जाती है. 25 दिसंबर को मोदी जी फिर से किसानों के खाते में 18 हज़ार करोड़ रुपये की राशि भेजने वाले हैं.