बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस में हुए शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी में कीर्ति आजाद का स्वागत करते हुए (Photo: ANI)

बीजेपी (BJP) से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की और पार्टी में शामिल हो गए. आजाद ने सोमवार की सुबह गांधी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान गांधी ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई.  बाद में आजाद ने ट्वीट कर कहा, "आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई. मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर भेंटकर सम्मानित किया."

दरअसल, गत शुक्रवार को ही आजाद को कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.

गौरतलब है कि आजाद पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार के दरभंगा से निर्वाचित हुए थे. उन्हें 2015 में बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था. पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं.