केरल में फ्री COVID-19 वैक्सीन लगाने की घोषणा पर सीएम पिनाराई विजयन की बढ़ी मुश्किलें, विपक्षी पार्टियों की शिकायत के बाद EC ने मांगा जवाब
सीएम पिनाराई विजयन (Photo Credits PTI)

तिरुवनंतपुरम: केरल में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने संबंधी सीएम पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) के बयान के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को राज्य राज्य चुनाव में इसके बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी. विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विजयन का बयान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. क्योंकि चार उत्तरी जिलों में 14 दिसंबर यानी आज स्थानीय निकाय चुनाव के लिए डाले गए वोट से दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने मतदाताओं को रिझाने के लिए बयान दिया. वहीं राज्य चुनाव आयोग में शिकायत के बाद आयोग नोटिस भेज जवाब मांगा है.

चुनाव आयोग में विपक्षी पार्टियों के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इस तरह की घोषणा कर मुख्यमंत्री मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं और यह साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी के साथ ही विपक्षी पार्टियों के शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इसे चुनाव आचार संहित का उल्लंघन करार देते हुए सीएम पिनराई विजयन से सफाई मांगा हैं. यह भी पढ़े: केरल में COVID-19 का कहर, CM पिनारायी विजयन ने किया मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान

चुनाव आयोग का नोटिस आने से पहले सीएम पिनराई विजयन ने विपक्षी पार्टियों के सवालों के जवाब में सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान आचार संहित का उल्लंघन नहीं हैं. क्योंकि ‘‘हम कोविड-19 मरीजों का निशुल्क इलाज कर रहे हैं और दवा या टीका भी इसी उपचार के अंतर्गत आता है.  हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि निशुल्क टीका की व्यवस्था की जाएगी. यह किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.

सीएम विजयन चुनाव से दो दिन पहले शनिवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि कोविड-19  की वैक्सीन आने के बाद केरल में लोगों को इसका मुफ्त में टीका लगवाया जायेगा. सीएम विजयन वैक्सीन की मुफ्त में घोषणा के साथ ही लोगों से अपील करते कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि सावधानी न बरतने से राज्य की स्थिति और खराब हो जाएगी.