पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने के.एम. मणि के निधन पर जताया शोक

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने वयोवृद्ध राजनेता और केरल कांग्रेस-मणि के अध्यक्ष के.एम. मणि (K. M. Mani) के निधन पर शोक जताया है....

केरल कांग्रेस-मणि के अध्यक्ष के.एम. मणि (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली:  पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने वयोवृद्ध राजनेता और केरल कांग्रेस-मणि के अध्यक्ष के.एम. मणि (K. M. Mani) के निधन पर शोक जताया है. मणि का मंगलवार को कोच्चि में निधन हो गया. सिंह ने मणि के बेटे जोस मणि को लिखे एक पत्र में कहा है, "उनके निधन से हमारे देश ने एक वयोवृद्ध नेता को खो दिया, जिसने हमारे देश की, खासतौर से केरल राज्य की अपने पूरे जीवन भर समर्पण के साथ सेवा की."

उन्होंने कहा कि मणि वित्तीय मामलों और सार्वजनिक मामलों के बहुत ज्ञाता थे. सिंह ने कहा, "मैं आपको और आपके परिवार के अन्य सदस्यों को अपनी हार्दिक शोक संवेदना से अवगत करा रहा हूं. हम इस बड़े नुकसान को पूरी हिम्मत के साथ सहने की आपको शक्ति देने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा- कांग्रेस गरीबी खत्म करेगी

मणि फेफड़े की एक बीमारी से पीड़ित थे और पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में थे. वह जनवरी से ही बीमार थे. मणि अविभाजित केरल कांग्रेस से 1965 में जुड़े थे और वह पार्टी के निर्वादित नेता बन गए. इन वर्षो के दौरान उनकी पार्टी में कई विभाजन हुआ.

Share Now

\