तिरुवनंतपुरम: हाल ही में केरल (Kerala) के कोझिकोड (Kozhikode) में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्लेन के क्रैश (Kerala Plane Crash) हो जाने से कई लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस घटना के बाद राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) एवं अन्य कई लोगों ने घटनास्थल का दौरा किया था. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राज्य के सीएम एवं अन्य जो कोझिकोड हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे थे वो खुद को आइसोलेट करेंगे. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम पिनाराई विजयन की जगह अब मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन (Kadakampally Surendran) ध्वजारोहण करेंगे.
बता दें कि केरल के कोझीकोड (Kozhikode) के करिपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express Flight) का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलने के बाद भीषण हादसे का शिकार हो गया था. रनवे से फिसलने के बाद एयर इंडिया का विमान खाई नुमा बड़े गढ्ढे में जा गिरा. इस दुर्घटना में विमान का नोज यानी आगे हिस्सा छतिग्रस्त हो गया था.
Kerala CM Pinarayi Vijayan & others who visited Kozhikode plane crash site are going into self-quarantine. Co-operation & Devaswom Minister Kadakampally Surendran will hoist national flag at Independence Day function to be held in Thiruvananthapuram tomorrow: Kerala CMO #COVID
— ANI (@ANI) August 14, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | केरल में कोविड-19 मामले 38,000 के पार पहुंचे, मृतकों की संख्या 125 हुई
यह हादसा इतना भयंकर था कि विमान दो टुकड़ों में टूट गया. वहीं इस हादसे में 18 लोगों की मौत गई जिसमें विमान के पायलट और को पायलट भी शामिल हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकरी देते हुए बताया कि हादसे में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है. 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विमान हादसे में जान गंवाने वालों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. उन्होंने कहा है कि पीड़ितों को हर्जाने देने के अलावा राज्य सरकार घायलों के इलाज का भी सारा खर्चा उठाएगी.