Kerala Election Results 2021: केरल में LDF की धमाकेदार जीत, यहां देखें विनिंग कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट

केरल में LDF की धमाकेदार जीत, यहां देखें जीते हुए प्रतियाशियों की पूरी लिस्ट

केरल के सीएम पिनराई विजयन (Photo Credits: ANI/File)

Kerala Election Results 2021: केरल में विधानसभा चुनाव के 140 सीटों में वामदलों की अगुवाई वाले गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जीत हासिल करते हुए नजर आ रही आई है. अब तक के चुनाव परिणाम के अनुसार राज्य में एक बार फिर से लेफ्ट  की सरकार बनेगी. केरल में लेफ्ट चुनाव जीतती है तो इसका श्रेय जरूर राज्य के सीएम पिनराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) के साथ ही लेफ्ट को जाएगा. क्योंकि पिनराई विजयन के विकास और लेफ्ट के चुनाव प्रचार के चलते पार्टी को जीत हासिल हो रही हैं.

अब तक रुझानों के अनुसार राज्य में वामदलों की अगुवाई वाले गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को सबसे ज्यादा सीटो पर जीत मिलती हुई नजर आ रही है. चुनाव परिणाम के अनुसार सब ठीक रहा था तो केरल में एक बार फिर से लेफ्ट की सरकार बनेगी. अब तक के कयास लगाये जा रहे हैं कि केरल में लेफ्ट एक बार फिर से राज्य की  बागडोर सीएम पिनराई विजयन के हाथों में देगी. यह भी पढ़े: Kerala Assembly Election Results Live Updates: केरल चुनाव नतीजों के ताजा रुझान, LDF 90 सीटों पर आगे

यहां देखे जीते हुए प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट:

हालांकि इस चुनाव में जीत के लिए यूडीएफ के साथ ही बीजेपी पूरी ताकत लगा दी थी. लेकिन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) की कोशिशों के चलते यूडीएफ को हार का मुंह देखना पड़ रहा है. उसे एक बार फिर से विपक्ष में पांच साल के लिए बैठना पड़ेगा. हालांकि मतदान के बाद ही एग्जिट पोल के नतीजे बता दिये थे कि केरल में एक बार फिर से लेफ्ट की वापसी होगी. वही यूडीएफ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप राज्य में उभर कर सामने आएगी.

Share Now

\