Assembly Elections Results 2021 Live Streaming on News 24: 2021 विधानसभा चुनावों के नतीजे न्यूज 24 पर ऐसे देखें लाइव
निर्वाचन आयोग (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली:  2 मई यानी आज पांच राज्यों के भविष्य का फैसला होने वाला है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) खत्म हो गए हैं. इन सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज 2 मई को वोट काउंटिंग के साथ सामने जनता के सामने होंगे. सुबह 7 बजे से रुझान आना चालू हो जाएंगे। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. ये रूझान आप न्यूज 24 पर लाइव देख सकते हैं. न्यूज 24 आपको पल-पल की खबर लाइव देता रहेगा. आप सुबह 7 बजे से न्यूज 24 पर चुनाव नतीजों पर स्पेशल कवरेज देख सकते हैं. चुनाव नतीजों से पहले गुरुवार को एग्जिट पोल आ चुके हैं.

रविवार सुबह  8 बजे से वोटों की गिनती की शुरू हो जाएगी. धीरे-धीरे ये रुझान रिजल्ट में बदलने लगेगा. इससे पहले एक नजर डालते हैं एग्जिट पोल पर. एग्जिट पोल के नतीजे बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर दिखा रहे हैं. कई एग्जिट पोल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बढ़त का अनुमान भी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बंगाल में दीदी की वापसी होती या या मोटा भाई कमल खिलने में सफल होते है. अब ये भी देखना दिलचस्प होगा की एग्जिट पोल की भविष्यवाणी कितनी सही होती है.

न्यूज 24 पर देखें पल-पल के लाइव नतीजे:

'Kids are being told that their fathers are thieves' - Copa del Rey final referee brought to tears over critical Real Madrid TV videos
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration 0:00
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time 0:00
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

      असम में फिर खिल सकता है कमल, केरल में एलडीएफ के आने का अनुमान

      असम में एक बार फिर सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) अपनी गद्दी बचाने में सफल होते दिख रहे है. असम में एक बार फिर कमल खिलता दिखाई दे रहा है. एग्जिट पोल में केरल में सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ की वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है. तकरीबन सभी एग्जिट पोल में सीपीएम नीत गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.

      पुडुचेरी में बीजेपी की सरकार, तमिलनाडु में 10 साल बाद वापसी कर सकती है DMK

      तमिलनाडु में DMK गठबंधन 10 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है. जबकि पुडुचेरी में बीजेपी सरकार बनने का अनुमान है. अब एग्जिट पोल का अनुमान कितना सही है यह वोटों की गिनती के साथ साफ होता जाएगा.

      img