Kerala Assembly Elections 2021: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड (Wayanad) से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राज्य में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए जमकर प्रसार-प्रसार कर रहे हैं. इस बीच, रविवार को राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ईस्टर (Easter) के मौके पर वह बच्चों के साथ लंच (Lunch) करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी वीडियो कॉल (Video Call) पर मौजूद थीं और बच्चों एवं राहुल से बातें कर रही थी. यह भी पढ़ें- Kerala Assembly Election 2021: केरल में राजनीति से हटकर विभिन्न कारणों से चुनाव लड़ रही हैं ये तीन महिलाएं.
बच्चों के साथ लंच करते राहुल गांधी का यह वीडियो उनके लोकसभा क्षेत्र वायनाड के कलपेट्टा (Kalpetta) इलाके में स्थित जीवन ज्योति अनाथालय (Jeevan Jyothi Orphanage) की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लंच के दौरान कुछ बच्चों ने प्रियंका गांधी से राहुल के फोन के जरिए बात की.
देखें वीडियो-
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi had #Easter lunch with children at Jeevan Jyothi Orphanage in Kalpetta area of Kerala's Wayanad today. During lunch, some children talked to party leader Priyanka Gandhi Vadra on Rahul's phone. pic.twitter.com/g5Px4PgWU6
— ANI (@ANI) April 4, 2021
बता दें कि प्रियंका गांधी को अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर केरल में अपनी सार्वजनिक बैठकों को रद्द करना पड़ा है. इस बीच प्रियंका ने शनिवार को ईस्टर की पूर्व संध्या पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं. प्रियंका ने कहा कि वह अपने भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड नहीं जा सकी, जिसे वह काफी मिस (याद करना) कर रही हैं.
उल्लेखनीय है कि केरल विधानसभा की कुल 140 सीटों के लिए एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा. वोटों की गिनती दो मई को होगी और पता चल जाएगा कि केरल में इस बार किसकी सरकार बनेगी.