Kerala Assembly Election Results Live Updates: केरल चुनाव नतीजों के ताजा रुझान, LDF 90 सीटों पर आगे

केरल में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से जारी है. मतों की गिनती शुरू होने के कुछ देर बाद नतीजों के रुझान आने लगे हैं. हालांकि केरल में इस बार किसकी सरकार बनेगी इसके लिए दोपहर या शाम तक इंतजार करना होगा, तभी चुनाव नतीजों को लेकर तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी.

02 May, 13:43 (IST)

एलडीएफ: 90, कांग्रेस+: 45, बीजेपी+: 4

02 May, 12:13 (IST)

एलडीएफ: 84, कांग्रेस+: 51, बीजेपी+: 1

02 May, 11:54 (IST)

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन Dharmadam सीट पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. 

02 May, 10:50 (IST)

एलडीएफ: 85, कांग्रेस+: 52, बीजेपी+: 2

02 May, 10:23 (IST)

एलडीएफ: 84, कांग्रेस+: 52, बीजेपी+: 1

02 May, 09:53 (IST)

एलडीएफ: 77, कांग्रेस+: 58, बीजेपी+: 2

02 May, 09:33 (IST)

एलडीएफ: 80, कांग्रेस+: 55, बीजेपी+: 2

02 May, 09:13 (IST)

केरल में 123 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. इसमें 68 सीटों पर एलडीएफ आगे चल रहा है. कांग्रेस गठबंधन 48 सीटों पर आगे है और बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.

02 May, 08:51 (IST)

केरल में 94 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. इसमें 48 सीटों पर एलडीएफ आगे चल रहा है. कांग्रेस गठबंधन 40 सीटों पर आगे है और बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.


Kerala Assembly Election Results 2021: केरल में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से जारी है. मतों की गिनती शुरू होने के कुछ देर बाद नतीजों के रुझान आने लगे हैं. हालांकि केरल में इस बार किसकी सरकार बनेगी इसके लिए दोपहर या शाम तक इंतजार करना होगा, तभी चुनाव नतीजों को लेकर तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी. मालूम हो कि केरल में इस बार विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में छह अप्रैल को मतदान हुआ था. केरल में 140 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम्मन चांडी, बीजेपी के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 957 उम्मीदवार मैदान में हैं. यह भी पढ़ें- Assam Assembly Election Results Live Updates: असम चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन आगे.

सभी एक्जिट पोल और चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए जीत का अनुमान जताया गया है लेकिन विपक्षी यूडीएफ ने उम्मीद नहीं छोड़ी है. बता दें कि केरल में फिलहाल वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार है. उसका मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे से है. बीजेपी भी वहां खुद को स्थापित करने के लिए लंबे समय से जोर आजमाइश कर रही है.

उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में सीपीएम को 58 सीटों पर जबकि उसकी सहयोगी सीपीआई को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस को 22 सीटें और आईयूएमएल को 18 सीटों पर विजय हासिल हुई थी. बीजेपी को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था.

Share Now

\