आयुष्मान भारत योजना अब दिल्ली में भी होगी लागू, केजरीवाल सरकार ने बजट में किया ऐलान

राजधानी दिल्ली की आप सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. बताना चाहते है कि डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने बजट भाषण के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में आयुष्मान भारत को लागू किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लागू नहीं किया था. इसी के चलते दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर लगातार जवाबी हमले किये थे.

CM केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली की आप सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. बताना चाहते है कि डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने बजट भाषण के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में आयुष्मान भारत को लागू किया जाएगा. इसके साथ ही केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को अलग से हेल्थ कार्ड भी जारी करने जा रही है. आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लागू नहीं किया था. इसी के चलते दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर लगातार जवाबी हमले किये थे.

बता दें कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में आज आगामी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. मनीष सिसोदिया ने बताया कि शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को हर बार की तरह इस बार भी केजरीवाल सरकार ने प्राथमिकता दी है.उन्होंने कहा कि इनमें और सुधार के लिए कई अहम कदम उठाये जा रहे हैं. यह भी पढ़े-कोरोना पर सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, दिल्‍ली के 72 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन, बुजुर्ग और विधवाओं का पेंशन भी किया डबल

वही देश में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है. मनीष सिसोदिया ने कहा आज पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है. यही कारण है कि मैं राजधानी के लोगों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कोविड-19 से लड़ने के लिए हम बजट में कोई भी कमी नहीं होने देंगे. इसलिए मौजूदा समय में हमने इससे निपटने के लिए 50 करोड़ का बजट जारी किया है.  गौर हो कि पिछले साल दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 60 हजार करोड़ का बजट पेश किया था.

Share Now

\