दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल ने सिसोदिया पर मढ़ा सारा दोष? AAP सांसद संजय सिंह ने बताई इसके पीछे की सच्चाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने कोर्ट में दिल्ली की शराब नीति और केजरीवाल की भूमिका को लेकर कई दावे किए हैं. अब केजरीवाल ने इन दावों को खारिज किया है. केजरीवाल ने कोर्ट से कहा, "मीडिया में कुछ चल रहा है, जो सही नहीं है. मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं. मैंने कहा था कि वह निर्दोष है और मैं भी निर्दोष हूं. उनका मकसद मीडिया में हमारी बदनामी करना है."

केजरीवाल ने कहा, "मनीष सिसोदिया बिल्कुल निर्दोष हैं. मैंने कल ही उनसे कहा था कि ये बेतुके आरोप हैं. अब देखिए दो-तीन दिन में सीबीआई के सूत्र मीडिया में क्या प्लान करेंगे." केजरीवाल के इस इनकार पर कोर्ट ने कहा कि किसी भी सूत्र ने ऐसा नहीं कहा है. हमने तथ्यों पर बात की है.

वहीं आप सांसद संजय सिहं ने भी मीडिया पर निशाना साधा है. X पोस्ट में उन्होंने कहा कि 'जज ने कहा कि “मैंने स्टेटमेंट पढ़ लिया है और मैं ख़ुद बोल रहा हूं की केजरीवाल ने ऐसा नहीं कहा है” सीबीआई झूठ बोल रही है. CBI के वकील ने भी माना.'

केजरीवाल ने सिसोदिया के बारे में क्या कहा?

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि 16 मार्च 2021 को एक शराब व्यवसायी से संपर्क किया गया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शराब नीति को लेकर उनसे मुलाकात की थी. केजरीवाल ने 16 मार्च को सचिवालय में पहली बार मंगुंटा रेड्डी से मुलाकात की. वह सांसद हैं और दक्षिण में बड़ा नाम है. उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात की और दिल्ली में शराब नीति के लिए समर्थन माँगा. केजरीवाल ने मदद का आश्वासन दिया लेकिन उनसे आम आदमी पार्टी को फंड करने को कहा.

सीबीआई ने बताया कि मंगुंटा रेड्डी को के. कविता से बात करने के लिए कहा गया था. 19 मार्च 2021 को कविता ने रेड्डी से संपर्क किया और हैदराबाद में मिलने के लिए कहा. हैदराबाद में कविता ने रेड्डी से पचास करोड़ की माँग की. रेड्डी से कहा गया कि वे पहले से ही नई शराब नीति पर काम कर रहे हैं और उनसे इस नीति पर साथ मिलकर काम करने को कहा गया. यह सब मुख्यमंत्री केजरीवाल के ज्ञान और निर्देशों से हुआ.

सीबीआई ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि विजय नायर ने उनके साथ काम नहीं किया, बल्कि अतीशी और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम किया. सीबीआई का दावा है कि इस तरह केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति की पूरी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया पर डाल दी. केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति का आइडिया उनका नहीं, बल्कि मनीष सिसोदिया का था.

सीबीआई का दावा है कि हमें केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ करने की जरूरत है. वह यह भी नहीं बता रहे कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहे थे. वह कहते हैं कि वह अतीशी मरलेना और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम कर रहे थे. उन्होंने सारी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया पर डाल दी और कहा कि उन्हें आबकारी नीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है.