कश्मीर मसले पर फारुक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- सैन्य ताकत से कुछ हासिल नहीं होगा, बातचीत के जरिए सुलझाएं

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक ‘‘विवाद’’ है, जिसे बातचीत के जरिये सुलझाये जाने की आवश्यकता है. श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि सैन्य ताकत से कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच एक विवाद है.

फारूक अब्दुल्ला (Photo Credit: PTI/File)

श्रीनगर. नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एक ‘‘विवाद’’ है, जिसे बातचीत के जरिये सुलझाये जाने की आवश्यकता है. श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि सैन्य ताकत से कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच एक विवाद है. यह मुद्दा अब भी संयुक्त राष्ट्र में है. संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक अब भी यहां और पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (Kashmir) में मौजूद हैं. इस मुद्दे को सुलझाया जाना चाहिए और यह तभी सुलझेगा जब दोनों देश एक दूसरे से बातचीत करेंगे तथा भारत यहां कश्मीर (Kashmir) के लोगों से और पाकिस्तान (Pakistan) आजाद कश्मीर के लोगों से बात करेगा.’’

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर लगाए गए बैन को गैरजरूरी बताया था. उन्होंने कहा था कि नेशनल हाईवे को बंद करने की कोई जरूरत नहीं है. इससे टकराव पैदा होता है.

अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने अपनी मां बेगम अकबर जहां की 19वीं बरसी पर हजरतबल में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. यह भी पढ़े-फारुक अब्दुल्ला का दक्षिणपंथ पर हमला, कहा- क्या राम सिर्फ हिन्दुओं के भगवान हैं

अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिये बातचीत का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘सैन्य ताकत या सेना अथवा एनआईए समेत बल प्रयोग से कुछ हासिल नहीं होगा.’’

Share Now

\