नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर उद्घाटन समारोह में जाने की विदेश मंत्रालय से फिर मांगी अनुमति, कहा- जवाब नहीं मिला तो बिना इजाजत चला जाऊंगा पाकिस्तान

पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिख तीसरी बार 9 नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की अनुमति मांगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखी चिट्ठी में सिद्धू ने कहा कि बार-बार याद दिलाने के बाद भी आपने मुझे जवाब नहीं दिया कि सरकार ने मुझे उद्धाटन में जाने की अनुमति दी है या नहीं.

नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: PTI)

पंजाब (Punjab) सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय (MEA) को चिट्ठी लिख तीसरी बार 9 नवंबर को पाकिस्तान (Pakistan)  में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह (Kartarpur Corridor Inauguration) में शामिल होने की अनुमति मांगी. विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) को लिखी चिट्ठी में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बार-बार याद दिलाने के बाद भी आपने मुझे जवाब नहीं दिया कि सरकार ने मुझे उद्धाटन में जाने की अनुमति दी है या नहीं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'जवाब मिलने में देरी के कारण मैं अपनी आगे की कार्रवाई में बाधा महसूस कर रहा हूं. मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि अगर सरकार के पास कोई अवरोध है और वह कहती है, तो कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में, मैं नहीं जाऊंगा. लेकिन आप मेरी तीसरी चिट्ठी का जवाब नहीं देंगे तो मैं लाखों सिख श्रद्धालुओं की तरह वीजा पर पाकिस्तान चला जाऊंगा.' यह भी पढ़ें- करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा न्योता.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों में जारी तनाव से प्रभावित हुए बिना 24 अक्टूबर को ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर को चालू करने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए थे. इससे अब भारत के सिख श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित पवित्र दरबार साहिब तक जा पाएंगे.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था. कार्यक्रम में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने के बाद सिद्धू विपक्ष के निशाने पर थे.

 

Share Now

\