बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) जल्द अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. मीडिया के हवाले से अब तक उनके बारे में यही खबर है. क्योंकि दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर आये उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर पीएम मोदी के साथ ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. नड्डा से मुलाकात से पहले कर्नाटक में संभावित बदलावों के बारे में पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने कहा, ये सब अफवाह हैं. इस बीच बीएस येदियुरप्पा के बारे में खबर है कि उन्होंने 26 जुलाई को विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है. कयास लगाये जा रहे हैं कि इस मुलाक़ात के बाद येदियुरप्पा अपने इस्तीफे के बारे में घोषणा करेंगे.
वहीं शनिवार को जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कल यानी शुक्रवार को मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की और राज्य के विकास के बारे में चर्चा की. मैं हूं अगले महीने के पहले सप्ताह में दिल्ली वापस आ रहा हूं. ऐसी खबरों का कोई मूल्य नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस्तीफा दे दिया है? येदियुरप्पा ने कहा, "बिल्कुल नहीं, बिल्कुल नहीं. यह भी पढ़े: Karnataka: राज्य में जल्द होगा नेतृत्व परिवर्तन? जानें अपने इस्तीफे पर क्या बोले सीएम येदियुरप्पा
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa calls Legislative Party MLAs and Ministers meet on 26th July 2021.
(File photo) pic.twitter.com/3fLtheHQB3
— ANI (@ANI) July 17, 2021
वहीं भगवा खेमे के सूत्रों ने कहा कि येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने की पेशकश की है और कार्यालय में उनके दिन गिने जा रहे हैं. हालांकि शुक्रवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कहा था कि उन्हें राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की जानकारी नहीं है.
दरअसल उनके इस्तीफे के पीछे उनकी बढ़ती उम्र और खराब सेहत की वजह से अब वे मुख्यमंत्री बने नहीं रहना चाहते हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्होंने बढ़ती उम्र और खराब सेहत का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी. वहीं आज यानी शनिवार को उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. यहां भी येदियुरप्पा ने अपनी बात दोहराई. इसके बाद पार्टी आलाकमान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही कर्नाटक के अगले सीएम पर फैसला लिया जाएगा. (इनपुट एजेंसी के साथ)