कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लंबे समय से चल इस्तीफे की चर्चा के बीच बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. अहम बात यह है क आज ही येदियुरप्पा की सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. इस दौरान वह उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अग्निपरीक्षा दी है. Karnataka: बीएस येदियुरप्पा ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, काफी दिलचस्प है सियासी सफर.
सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर येदियुरप्पा ने इस दौरान कहा, "इस्तीफा देने के लिए किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला. ये मैंने खुद फैसला लिया ताकि सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद कोई और मुख्यमंत्री का पद संभाल सके. मैं अगले चुनाव में बीजेपी को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करूंगा."
उन्होंने कहा, "हम (बीजेपी) आलाकमान द्वारा नए सीएम के रूप में चुने गए किसी भी व्यक्ति के तहत काम करेंगे. मैं अपना 100 फीसदी दूंगा और मेरे समर्थक भी अपना 100 फीसदी देंगे. असंतोष का कोई अनुमान लगाने की जरूरत नहीं."
ऐसे में अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि अब बीजेपी राज्य की कमान किसे सौंपती है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अब कौन बैठेगा. बीजेपी नेतृत्व में इस विषय पर चर्चा जारी जारी है. पार्टी जल्द ही सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है.
इस बीच न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बीजेपी जल्द ही कर्नाटक में पर्यवेक्षक भेजेगी. इस बीच, बीएस येदियुरप्पा कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे. केंद्रीय पार्टी नेतृत्व और राज्य पार्टी नेतृत्व सीएम पद के लिए अगले चेहरे पर चर्चा करेंगे.
नीचें उन नामों की लिस्ट है जो इस वक्त राज्य के नए मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
मुरुएश निरानी
मुरुगेश निरानी का नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहा है. वे वर्तमान में कर्नाटक के खनन और भूविज्ञान मंत्री हैं. हाल ही में वे दिल्ली भी आए थे. माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें सीएम पद की जिम्मेदारी दे सकती है.
बसवराज बोम्मई
अगले मुख्यमंत्री के तौर पर बसवराज बोम्मई नाम भी आगे चल रहा है. वे लिंगायत समुदाय से आते हैं और अभी कर्नाटक सरकार में गृह मंत्री होने के साथ-साथ संसदीय कार्य मंत्री और कानून मंत्री भी हैं.
प्रह्रलाद जोशी
इस लिस्ट में तीसरा नाम है केंद्रीय कोयला खनन मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्रलाद जोशी का. प्रह्लाद जोशी एक अनुभवी नेता है. सीएम पद पर उनके नाम की अटकलें तेज हैं. प्रह्लाद जोशी को नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह का बेहद भरोसेमंद माना जाता है.
सीटी रवि
बीजेपी के महासचिव सीटी रवि भी मुख्यमंत्री की रेस में हैं. सीटी रवि चिकमगलूर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.
बासनगौड़ा पाटिल यतनाल
इस लिस्बट में बासनगौड़ा पाटिल यतनाल का नाम भी शामिल है. वे कर्नाटक में बेहद लोकप्रिय हैं. संभावना है कि पार्टी उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दे.