कुमारस्वामी के 100 करोड़ के आरोप पर BJP का जवाब, जावड़ेकर ने कहा- जेडीएस और कांग्रेस करती है ऐसी राजनीति

विधायकों को 100 करोड़ रुपये का ऑफ़र दिए जाने के मसले परे प्रकाश ने कहा कि100 करोड़ का आंकड़ा काल्पनिक और कांग्रेस-जेडीएस की वर्षो से चली आ रही राजनीति का हिस्सा है.

(Image: PTI/File)

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव 2018 के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस-बीजेपी दोनों एक दूसरे पर खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में सुबह पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे और जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के सीएम उम्मीदवार एच डी कुमारस्वामी द्वारा बीजेपी पर उनके विधायकों को 100 करोड़ रुपये देने का आरोप लगाया जिसे बीजेपी ने सिरे से पूरी तरह ख़ारिज़ कर दिया। इस आरोप पर सफाई देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विधायकों को खरीदने का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इस तरह की राजनीति कांग्रेस-जेडीएस करती है भारतीय जनता पार्टी नहीं. जावड़ेकर पूरी तरह हमलावर दिखे और आगे कहा कि वो लोग पार्टी पर गलत आरोप लगा रहे हैं जिसका कोई तथ्य नहीं है.

वही दूसरी तरफ विधायकों को 100 करोड़ रुपये का ऑफ़र दिए जाने के मसले परे प्रकाश ने कहा कि100 करोड़ का आंकड़ा काल्पनिक और कांग्रेस-जेडीएस की वर्षो से चली आ रही राजनीति का हिस्सा है.

Share Now

\