कभी PM मोदी के लिए छोड़ी थी अपनी विधायकी, अब करेंगे कर्नाटक की कुर्सी का फैसला, जानें कौन हैं कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला

बीजेपी, कांग्रेस-जेडीएस सभी सूबे में सरकार बनाने का दम भर रहे हैं. ऐसे में सभी की निगाहें कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला पर टिकी हैं. बता दें कि वजुभाई वाला वहीं नेता हैं जिन्होंने 2001 में मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी सीट छोड़ी थी.

(Photo Credits: Twitter)

कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और बहुमत से वह आठ सीट पीछे है. कांग्रेस 78 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर और 38 सीटों के साथ जनता दल (सेक्युलर) तीसरे स्थान पर है. चुनाव के इन नतीजों के साथ कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति सामने आई है. स्थिति कुछ ऐसी बनी हुई है की पल-पल स्थिति बदल रही है. तीनों राजनितिक पार्टियों के वरिष्ठ नेता कर्नाटक में बने हुए हैं .

बीजेपी, कांग्रेस-जेडीएस सभी सूबे में सरकार बनाने का दम भर रहे हैं. ऐसे में सभी की निगाहें कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला पर टिकी हैं. बता दें कि वजुभाई वाला वहीं नेता हैं जिन्होंने 2001 में मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी सीट छोड़ी थी.

कौन है वजुभाई वाला:

सियासी पंडितों का मानना है की PM नरेंद्र मोदी के करीबी होने के नाते उन्हें 2014 में कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया था.

 

Share Now

\