नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कर्नाटक संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी(BJP) को दोषी ठहराया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा है कि देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. संविधान सुरक्षा पर भी संकट है. जिस तरह से राष्ट्रीय सत्र पर राष्ट्रपति और राज्य स्तर पर राज्यपाल का इस्तेमाल किया जा रहा है उससे देश में गुस्सा है. गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि भारत सरकार राज्यपालों का इस्तेमाल राज्य-दर-राज्य सरकारों को गिराने के लिए कर रही है.
आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लेकर कर्नाटक (Karnataka) तक कांग्रेस के खिलाफ साजिश रचकर सरकार से बाहर किया जा रहा है. गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए आवाज बुलंद करे. कर्नाटक में कांग्रेस (Congress) और जेडीएस सरकार (JDS Govt) पर छाए संकट के बादल अभी खत्म नहीं हुए हैं. यह भी पढ़े-कर्नाटक में सियासी ड्रामा जारी: बीजेपी ने किया बहुमत होने का दावा, कुछ देर में विधानसभा अध्यक्ष करेंगे फैसला
GN Azad: State after state, opposition Govt are being toppled & Govt of India is using Governors for this. From Arunachal Pradesh to Karnataka,Governors side with defectors&help them in coming out of Congress. We appeal to the nation to rise to the occasion to save this democracy https://t.co/bxNd3rK9mx
— ANI (@ANI) July 9, 2019
वहीं दूसरी तरफ गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर उनके विधायकों को इस्तीफा देने के लिए उकसाने का आरोप लगाया. आजाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी 'बारों' और 'रेस्टुरेंटों' में मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति करती है.
इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस के नेता ज़मीर अहमद ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने हमारे विधायकों का अपहरण कर लिया है और उन्हें बंदूक की नोक पर रख रहा है.