नई दिल्ली. कर्नाटक सियासी ड्रामे (Karnataka Political Crisis) पर पहली बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बयान आया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी (BJP) ऐसे मामलों में धनबल का प्रयोग करती है. वह राज्य सरकारों को गिराने के लिए ऐसा करती है. हम पहले भी यह देख चुके हैं बीजेपी (BJP) उत्तर पूर्व राज्यों मेें ऐसा कर चुकी है.
बता दें कि कर्नाटक में सियासी संकट (Karnataka Political Crisis) जारी है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश जारी किया है कि कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर अगले मंगलवार तक विधायकों के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं लेंगे. यह भी पढ़े-कर्नाटक में सियासी ड्रामा जारी: गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, कहा-देश में खत्म किया जा रहा है लोकतंत्र
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “जितना मेरे ऊपर आक्रमण होगा उतना मै लड़ूंगा. मैं प्यार से लड़ूंगा. जो प्रक्रिया थी वो पूरा कर रहा हूं. बिहार (Bihar) और गुजरात (Gujarat) में कोर्ट केस है बढ़िया है. मैं खड़ा हूं लड़ता रहूंगा. ये देश के भविष्य की लड़ाई है. 16 जुलाई को सूरत (Surat) में भी केस है. भ्रष्टाचार और अत्याचार की लड़ाई लड़ रहा हूं.”
Rahul Gandhi on political developments in Karnataka: BJP uses money to bring down state Govts, they have been doing that. We saw that in the North east as well. pic.twitter.com/gqEav98XeU
— ANI (@ANI) July 12, 2019
इसके अलावा स्पीकर विधायकों की अयोग्यता पर भी कोई फैसला नहीं ले पाएंगे. मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को ही होगी. यह भी पढ़े-मानहानि केस: राहुल गांधी को मिली कोर्ट से जमानत, अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक पर लगाया था घोटाले का आरोप
वहीं अहमदाबाद में एक मानहानि के मामले में आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जमानत मिली जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो इस बात से खुश हैं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने उन्हें उनकी वैचारिक लड़ाई को जारी रखने और उसे जनता के बीच ले जाने के लिए एक मंच प्रदान किया है. राहुल (Rahul Gandhi) यहां अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक से संबंधित मानहानि के मामले के सिलसिले में पहुंचे थे.