Karnataka Municipal Elections 2019 Results Live News Updates: 63 शहरी निकायों में हुए चुनाव की मतगणना में कांग्रेस और जेडीएस बीजेपी से आगे
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कर्नाटक से उसे अच्छी खबर मिली है.
कर्नाटक में हुए स्थानीय निकाय चुनावों (Karnataka Urban Local Body Elections 2019) के लिए मतगणना अभी जारी है. दरअसल, हाल ही कर्नाटक में स्थानीय निकाय चुनाव हुए थे और चुनाव परिणाम के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है. अब तक कांग्रेस (Congress) ने जहां 509 वार्डों में जीत दर्ज की है तो वहीं, जेडीएस ने 174 वार्डों में जीत हासिल की है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) 366 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है. बता दें कि अभी कर्नाटक में कांग्रेस (Congress) और जेडीएस (JDS) की गठबंधन की सरकार है लेकिन दोनों पार्टियों ने स्थानीय निकाय चुनाव अलग-अलग लड़ा.
कर्नाटक निकाय चुनाव में दोनों दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने के निर्णय के बारे में कहा जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर पार्टियों के कार्यकर्ता राज्य स्तरीय गठबंधन को अभी मान नहीं पाए हैं. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 29 मई को 63 शहरी निकाय चुनाव कराए गए, जिनके परिणाम 31 मई को शाम तक घोषित होंगे. यह भी पढ़ें- कर्नाटक: कांग्रेस-JDS गठबंधन वाली सरकार बचाने की कवायद तेज, संकट से उबारने में जुटे वेणुगोपाल
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में में कर्नाटक की कुल 28 में से 25 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को महज एक-एक सीट से ही संतोष करना पड़ा था जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी.