बेंगलुरु: कर्नाटक के शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने कोरोना महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य पर दिया जोर
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री के. सुधाकर (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु, 10 अक्टूबर: कोविड-19 महामारी (COVID19 Pandemic) के बीच लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए उत्साहित करते हुए, कर्नाटक के मेडिकल शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने मानसिक समस्या से जूझ रहे लोगों को राज्य सरकार के अस्पतालों में काउंसलिंग कराने की सलाह दी. सुधाकर ने शनिवार को दुनिया भर में मनाए जाने वाले मानसिक स्वास्थ्य दिवस से पहले शुक्रवार को एक बयान में कहा, "मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य के जितना ही महत्वपूर्ण है, खासकर महामारी के दौरान. राज्य सरकार द्वारा राज्य भर के अस्पतालों में काउंसलिंग सुविधा प्रदान की जा रही है."

पेशे से मेडिकल डॉक्टर सुधाकर ने कहा कि महामारी के दौरान अवसाद जैसी समस्या और आत्महत्या को रोकने के लिए और कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अधिक जागरूकता लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, "डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में 7.5 प्रतिशत लोग मानसिक अवसाद के शिकार हैं. भारत में वैश्विक मानसिक बीमारी का 15 प्रतिशत हिस्सा है. एक सर्वेक्षण के अनुसार, इस वर्ष के अंत तक 20 प्रतिशत भारतीय मानसिक बीमारी से पीड़ित होंगे. इसलिए मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है."

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: किसानों को लेकर अपमानजनक बयान देने पर फंसी कंगना रनौत, कर्नाटक कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश

इस बात का जिक्र करते हुए कि राज्य के पास चुनौती से निपटने करने के लिए एक मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण है, मंत्री ने कहा कि 7.13 लाख लोगों ने राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध व्यक्तिगत परामर्श सुविधा का लाभ उठाया है.