Karnataka Congress Protest: दिल्ली में कर्नाटक सरकार का केंद्र खिलाफ प्रोटेस्ट, मोदी सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप- VIDEO
इस प्रदर्शन में सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी शामिल हुए. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्र सरकार से 15वें वित्त आयोग के तहत 5 साल के दौरान कर्नाटक को हुए 1.87 लाख करोड़ के नुकसान की भरभाई की मांग की.
Karnataka Congress Protest: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन में सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी शामिल हुए. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्र सरकार से 15वें वित्त आयोग के तहत 5 साल के दौरान कर्नाटक को हुए 1.87 लाख करोड़ के नुकसान की भरभाई की मांग की.
उनका कहना है कि कर्नाटक में सूखे की स्थिति है. मोदी सरकार बीजेपी शासित राज्यों को हर तरह की मदद दे रही है, लेकिन कर्नाटक के लिए एक भी पैसा जारी नहीं किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है सरकार हमारा विरोध सुनेगी. हमारा मुख्य उद्देश्य कन्नड़ भाषी लोगों की रक्षा करना है.
देखें VIDEO:
जो योजनाएं गुजरात को मिली है, वही कर्नाटक को भी चाहिए: डीके शिवकुमार
इस प्रदर्शन को लेकर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि हम अपना अधिकार मांग रहे हैं. हमें केंद्र सरकार की तरफ से सिर्फ 13% सहायता मिल रही है. जो नीतियां और योजनाएं गुजरात के लिए बनाई गई हैं, उसी तरह का लाभ कर्नाटक के लोगों को भी चाहिए.
देखें VIDEO:
जितना टैक्स हम केंद्र सरकार को देते हैं, उतना कर्नाटक को भी चाहिए: प्रियांक खड़गे
दिल्ली में कर्नाटक कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी 4-5 मांगें हैं. उसी को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि जितना टैक्स हम केंद्र को देते हैं, उतना ही हमें वापस किया जाए. जिससे हम भी देश के लिए ज्यादा योगदान दे सकें.
देखें VIDEO:
कर्नाटक कांग्रेस के प्रोटेस्ट पर बीजेपी का पलटवार
कर्नाटक कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन के खिलाफ कर्नाटक के बीजेपी सांसदों ने भी संसद में गांधी प्रतिमा के सामने प्रोटेस्ट किया. बीजेपी सांसद लहर सिंह ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त है और ठीक ढंग से सरकार नहीं चला पा रही है. वह अपने आंतरिक कलह के चलते ऐसा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डीके शिवकुमार सीएम बनना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए वह सोनिया गांधी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करने दिल्ली आए हैं.
देखें VIDEO:
ऐसे में अब यह देखना होगा कि केंद्र सरकार कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं की मांग पर क्या प्रतिक्रिया देती है. फिलहाल, कर्नाटक बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मोर्चा संभाला हुआ है.