Karnataka No Confidence Motion: कर्नाटक में कांग्रेस ने सूबे की बीएस येदियुरप्पा सरकार के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव
CM बीएस येदुयुरप्पा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 24 सितंबर. कर्नाटक (Karnataka) में अब सियासी ड्रामा शुरू होने के संकेत दिखाई  पड़ रहे हैं. दरअसल सूबे की बीजेपी सरकार (BJP Govt) के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की पेशकश की है. कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर स्पीकर को नोटिस दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yediyurappa) और उनके मंत्रियों के इस्तीफे की मांग भी की गई है.

वहीं कांग्रेस नेता सिद्धारमैया द्वारा दिए गए नोटिस की पुष्टि विधानसभा स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागीरी ने की है. साथ ही उन्होंने कहा कि नोटिस को लेकर चर्चा के लिए तारीख और समय शनिवार को तय किया जाएगा. यह भी पढ़े-Karnataka CM BS Yediyurappa Discharged: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना को दी मात, अस्पताल से मिली छुट्टी

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार पर से लोगों ने भरोसा खो दिया है. इसके साथ ही सरकार के मंत्रियों पर भी किसी को यकीन नहीं है. इसलिए उन्हें सरकार में रहने का कोई हक नहीं है. इस चीज को प्राथमिकता से लेने की जरूरत है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए.