Karnataka CM BS Yediyurappa Discharged: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना को दी मात, अस्पताल से मिली छुट्टी
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Photo Credits ANI)

बेंगलुरु: कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक भी इस महामारी की चपेट में है. इस महामारी की चपेट में राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yediyurappa) भी आ गए थे. उनका कोरोना रिपोर्ट दो अगस्त को पॉजिटिव आने के बाद वे इलाज के लिए बेंगलुरु के मनिपाल अस्पताल (Manipal Hospital) में भर्ती हुए थे. जहां पर उनका इलाज चल रहा था. करीब एक हफ्ते के इलाज के बाद उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

सीएम येदियुरप्पा को अस्पताल से छुट्टी मिलने को लेकर कर्नाटक सीएमओ कार्यालय (Karnataka Chief Minister's Office) की तरफ से यह जानकारी दी गई है. सीएमओ कार्यालय की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सीएम येदियुरप्पा कोरोना वायरस से रिकवर होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वे दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यह भी पढ़े: Shivraj Singh Chouhan Discharged: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को दी मात, चिरायु अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

वहीं इसके पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनका  मध्य प्रदेश के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिन्हें पिछले हफ्ते बुधवार को उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई.  सीएम चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे 25 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे.