बेंगलुरू. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए राज्य के बजट के बारे में अटकलबाजी पर विराम लगाते हुए कहा कि वह जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेंगे। कुमारस्वामी ने पद संभालने के बाद मंगलवार को अपनी पहली प्रेस वार्ता में कहा, "मैं जुलाई के पहले सप्ताह में पूर्ण बजट पेश करूंगा।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन के दोनों साथियों के सहयोग से पूर्ण बजट पेश करने के प्रस्ताव पर सहमति जताई थी।
कुमारस्वामी ने कहा, "जब मैंने नई दिल्ली में राहुल के साथ इस बारे में चर्चा की, तो उन्होंने मुझे पूर्ण बजट के साथ आगे बढ़ने और कोई क्या कहता है, इस पर चिंता नहीं करने को कहा था।"
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से कहा था कि कुमारस्वामी को पूर्ण बजट पेश करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने 12 मई को हुए विधानसभा चुनाव से पहले ही इस वित्त वर्ष के लिए फरवरी में ही पूर्ण बजट पेश कर दिया था।
सिद्धारमैया के बयान को दरकिनार करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि एक नई सरकार को अपने चुनावी घोषणा पत्र और लोगों के हितों के अनुसार अपना बजट पेश करने का पूरा अधिकार है।