कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस को मात देने के लिए बीजेपी ने बदली रणनीति, अब 15 की बजाय 21 रैलियां करेंगे पीएम मोदी
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होंगे और इसके नतीजे 15 मई को सामने आएंगे. राज्य में कुल 2655 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इन उम्मीदवारों में से 2436 पुरुष और 219 महिला हैं.
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. सियासी पंडित सूबे में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच कड़े मुकाबले का अनुमान लगा रहे हैं. राज्य में प्रचार-प्रसार अब अपने चरम पर है. कांग्रेस की ओर से सीएम सिद्धारमैया वोटरों को लुभाने में लगे हैं तो वही बीजेपी की ओर से जिम्मेदारी पीएम मोदी के कंधो पर है. खबर है कि कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी कुल 21 रैलियों को संबोधित करेंगे.
बता दें कि बीजेपी की ओर से पहले ऐसी जानकारी मिली थी की पीएम केवल 15 रैलियां करेंगे, मगर अभी यह साफ हो गया है कि पीएम मोदी कुल 21 रैलियां करेंगे. गुरुवार को पीएम मोदी कलबुरगई, बल्लारी और बेंगलुरु में रैली को संबोधित करेंगे. दरअसल, कर्नाटक के स्थानीय नेताओं ने गुजारिश की थी कि सूबे में पीएम मोदी की रैलियों की संख्या बढ़ा दी जाए.
पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बीजेपी नेता कर्नाटक जाएंगे. पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी सूबे में लगातार रैलियां कर रहे हैं.
बता दें कि पीएम मोदी लगातार कर्नाटक चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पर हमलावर हैं. मंगलवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए चुनाव प्रचार की शुरुवात की थी. मोदी ने चुनावी रैली में राहुल पर कटाक्ष करते हुए उन्हें सिद्धारमैया सरकार की उपलब्धियों के बारे में कागज से पढ़े बिना 15 मिनट के लिए ‘‘किसी भी भाषा में बोलने’’ की चुनौती दी थी.
वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को जवाब दिया है. सिद्धारमैया ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं आपको कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की सरकार की उपलब्धियों के बारे में कागज से पढ़कर 15 मिनट तक बोलने की चुनौती देता हूं.’’
ज्ञात हो कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होंगे और इसके नतीजे 15 मई को सामने आएंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कुल 2655 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इन उम्मीदवारों में से 2436 पुरुष और 219 महिला हैं. बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया हैं तो कांग्रेस की ओर से सीएम सिद्धारमैया चुनावी मैदान में हैं.