Karnataka Assembly Elections 2018 Exit poll results: India Today के सर्वे में कांग्रेस का पलड़ा भारी

मतदान केवल 222 सीटों के लिए हुआ

नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होते ही आज तक ने एग्जिट पोल जारी किया. सूबे में 222 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग की गई. कर्नाटक में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं. इस बार के चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और जनता दल सेक्युलर के बीच है. तो वहीं पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस की साख भी दांव पर लगी है. इस बार कर्नाटक में चुनाव के दौरान ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट मशीन का भी इस्तेमाल किया गया. फिलहाल चुनाव का परिणाम 15 मई घोषित किया जाएगा.

वैसे तो इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने जीत का दम भरा है. लेकिन परिणाम 15 मई को स्पष्ट हो जाएगा कि जनता ने किसे अपना चुना है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा लिंगायत समाज था. यह समाज बीजेपी का पारंपरिक वोटर रहा है और बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा इसी समाज से हैं. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने से ठीक पहले कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने लिंगायत समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देने के लिए केंद्र से सिफारिश किया था.

इंडिया टुडे एक्जिट पोल

कांग्रेस-106 से 118

बीजेपी-79 से 92

जेडीएस- 22 से 30

224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 113 है. बता दें कि सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) से लिंक किया गया था. 224 विधानसभा सीटों में से 173 सामान्य श्रेणी, 36 अनुसूचित जाति श्रेणी और 15 अनुसूचित जनजाति की श्रेणी के लिए आरक्षित हैं.

Share Now

\