कांग्रेस ने पीएम मोदी की नेपाल यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.
बता दें कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बावजूद इसके कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता एक संवेदनशील बूथ के बाहर भिड़ गए। बेंगलुरु के हम्पी नगर में एक मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस और BJP के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हुई.
क्रिकेटर राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, फिल्म अभिनेताओं रमेश अरविन्द , रविचन्द्रन और मैसूर शाही परिवार के सदस्यों ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया.
Former Foreign Minister and BJP leader SM Krishna casts his vote in a polling booth in Bengaluru #KarnatakaVoting pic.twitter.com/qnlLdpYN09— ANI (@ANI) May 12, 2018
56% voter turnout recorded till 3 pm in #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/BRdbTqEG0u— ANI (@ANI) May 12, 2018
कोप्पल में 1 बजे तक 36%, उड्डपी और बेंगलुरु ग्रामीण में 44% और बेंगलुरु शहर में 28% मतदान हुआ.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता एसएम कृष्णा ने बेंगलुरु के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.
CM सिद्धारमैया ने मैसूर के वर्ना में कहा- हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में लौटेगी.एच.डी. कुमारस्वामी ने अपने पत्नी अनीता के साथ रामनगर में किया वोट. कुमारस्वामी ने कहा- हमें यह विश्वास है कि जेडीएस अपने दम पर जादुई आंकड़े पार कर जाएगी.
वही कर्नाटक चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे वोटर्स के लिए राज्य के एक होटल मालिक ने मुफ्त में डोसा खिलाने का एलान किया है। निसारगा ग्रैंड होटल के मालिक कृष्णा राज ने कहा है कि जो वोटर पहली बार अपने मत का इस्तेमाल कर रहा है, उसके लिए होटल में फ्री में डोसा उपलब्ध है।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चुनाव को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.BJP को 60-70 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी, 150 सीट तो BJP भूल ही जाए। खड़गे ने कहा कि BJP के लोग सपने देख रहे हैं कि वह कर्नाटक में सरकार बनाएंगे।
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए वोटंग शुरू हो चुकी है. बता दे कि राज्य के 222 सीटों के लिए मतदान सुबह शुरू हुआ. पुरे देश की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई है.लोकसभा चुनाव 2019 से पहले का यह चुनाव कई मायनों में सभी पार्टियों के लिए अहम है. कर्नाटक में भाजपा के सीएम उम्मेदवार बीएस येदियुरप्पा ने आज वोट डालने से पहले घर में पूजा की और उसके बाद वह शिकारपुर मंदिर में पूजा करने के बाद वोट डालने पहुंचे. सभी राजनीतिक दलों ने यहां पर धुआंधार प्रचार किया है. CM सिद्धारमैया ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत का दावा किया है. हालांकि, 1985 से लेकर अब तक कर्नाटक में किसी पार्टी ने भी लगातार दूसरी बार जीत दर्ज नहीं की है। बावजूद इसके सीएम को यह विश्वास है कि वे इस बार इस धारणा को तोड़ डालेंगे.
बता दें कि बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में हजारों वोटर आईडी कार्ड मिलने के कारण आर.आर. नगर सीट पर मतदान रद्द कर दिए गए हैं। जबकि जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक बी.एन.विजयकुमार के निधन के कारण वहां चुनाव नहीं हो रहा.
BJP Chief Ministerial candidate BS Yeddyurappa casts his vote in Shikarpur, Shimoga. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/NCrU6NFrMM
— ANI (@ANI) May 12, 2018
आज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी की किस्मतों का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा. कर्नाटक में इस बार तकरीबन 5000 बूथों पर वीवी पैट से जुड़ी ईवीएम और बाक़ी जगहों पर ईवीएम से वोटिंग होगी.