कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: मोदी बोले, गरीब-गरीब कहकर इंदिरा गांधी के समय से जनता को बेवकूफ बना रही है कांग्रेस
पीएम ने कहा, कांग्रेस जनता को मूर्ख बनाती आ रही है (Photo Credit-ANI Twitter)

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. यही कारण है कि धीरे-धीरे सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है. जिससे एक दूसरे पर जवाबी हमले तेज हो गए है. इसी कड़ी में आज कर्नाटक के टुमकुर में PM मोदी बोले, इंदिरा गांधी के जमाने से कांग्रेस गरीब-गरीब की माला जप रही है और चुनाव जीतने के खेल खेलती रही है. उसको न तो किसानों की परवाह थी और न ही गरीबों की. लोग अब कांग्रेस से ऊब चुके हैं.

मोदी ने इस रैली में अपने अंदाज में नजर आये और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब,गरीब कहती रही और आज तक इस नारे से कुछ भी निकला. वे भारत के गरीबों में कोई सुधार नहीं ला पाये। पीएम ने कहा कांग्रेस रोज एक नया झूठ बोलती है।

पीएम इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अब उन्होंने (कांग्रेस) 'गरीब' कहना छोड़ दिया है क्योंकि जनता ने एक गरीब परिवार से आये शख्स को प्रधानमंत्री बना दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में ताबड़तोड़ चार रैलियां करेंगे जिसमे तुमकुर, गडग, शिमोगा और मेंगलुरु का समावेश है.