बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. यही कारण है कि धीरे-धीरे सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है. जिससे एक दूसरे पर जवाबी हमले तेज हो गए है. इसी कड़ी में आज कर्नाटक के टुमकुर में PM मोदी बोले, इंदिरा गांधी के जमाने से कांग्रेस गरीब-गरीब की माला जप रही है और चुनाव जीतने के खेल खेलती रही है. उसको न तो किसानों की परवाह थी और न ही गरीबों की. लोग अब कांग्रेस से ऊब चुके हैं.
मोदी ने इस रैली में अपने अंदाज में नजर आये और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब,गरीब कहती रही और आज तक इस नारे से कुछ भी निकला. वे भारत के गरीबों में कोई सुधार नहीं ला पाये। पीएम ने कहा कांग्रेस रोज एक नया झूठ बोलती है।
People of Karnataka need to know the tacit alliance between Congress & JD(S). They pretend to fight but in Bengaluru, the JD(S) supported a Congress mayor: PM Narendra Modi in Tumakuru #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/cKOFNNtGax
— ANI (@ANI) May 5, 2018
From Indira Gandhi's time, Congress has only fooled poor people of society to win elections. They're a party of lies, they lie time & again for votes. They do not care about farmers nor are they concerned about poor. People are now tired of Cong: PM Modi #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Ld543DQlIg
— ANI (@ANI) May 5, 2018
पीएम इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अब उन्होंने (कांग्रेस) 'गरीब' कहना छोड़ दिया है क्योंकि जनता ने एक गरीब परिवार से आये शख्स को प्रधानमंत्री बना दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में ताबड़तोड़ चार रैलियां करेंगे जिसमे तुमकुर, गडग, शिमोगा और मेंगलुरु का समावेश है.