कर्नाटक: दिक्कत में जेडीएस-कांग्रेस सरकार, विधानसभा में बीजेपी ने किया हंगामा, ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव
बुधवार को राज्यपाल वजुभाई वाला के संबोधन के दौरान बीजेपी के विधायकों ने हंगामा करते हुए कहा कि कुमारस्वामी की सरकार के पास सरकार चलाने के लिए पर्याप्त संख्या बल मौजूद नहीं है.
दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में सियासी नाटक ख़त्म नहीं हो रहा है. बुधवार को विधानसभा में बीजेपी के विधाकों ने विरोध प्रदर्शन किया. राज्यपाल वजुभाई वाला के संबोधन के दौरान बीजेपी (Karnataka BJP) द्वारा कर्नाटक विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया गया. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि जेडीएस-कांग्रेस (JDS-Congress) की साझा सरकार के खिलाफ बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. कर्नाटक विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हुआ और इस सत्र के हंगामेदार होने की आशंका है.
बहरहाल, बुधवार को राज्यपाल वजुभाई वाला के संबोधन के दौरान बीजेपी के विधायकों ने हंगामा करते हुए कहा कि कुमारस्वामी की सरकार के पास सरकार चलाने के लिए पर्याप्त संख्या बल मौजूद नहीं है.
बता दें कि कर्नाटक में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के बाद से ही वहां सियासी उथलपुथल चल रही हैं. बीजेपी वहां सबसे बड़ी पार्टी (104 विधायक) बनकर उभरी थी, जिसके बाद येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मगर वो विधानसभा में बहुमत के आंकड़े नहीं जूता पाए और उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद सूबे में कुमारस्वामी, कांग्रेस की मदद से मुख्यमंत्री बने. मगर कांग्रेस-जेडीएस के बीच रिश्तों नहीं सुधरे. आए दिन मुख्यमंत्री पद छोड़ने की धमकी देते रहते हैं.