कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने चुनावी वादा नहीं किया पूरा, बुजुर्ग महिला ने सभी सामने कर दी फजीहत- देखें वीडियो

बाढ़ प्रभावित एक महिला ने सिद्धारमैया से सवाल किया. इस महिला ने कहा, 'हमसे कहा गया था कि यदि हम आपको वोट देंगे तो हमें एक घर मिलेगा. आपको अपना वोट मिल चुका है लेकिन हमें हमारा घर नहीं मिला है. हमें हमारा घर कौन देगा?'

कर्नाटक (Karnataka) में पिछले दिनों आई बाढ़ ने राज्य को बुरी तरह प्रभावित किया है. कुछ दिनों की शांति के बाद कर्नाटक एक बार फिर भारी बारिश ने कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त किया है. कई इलाकों में भारी बारिश ने एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. इसी बीच बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने बादामी पहुंचे. जबी पूर्व सीएम बादामी के दौरे पर थे तभी एक महिला ने उनसे ऐसा सवाल किया जिसका पूर्व सीएम कुछ जवाब नहीं दे पाए. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो जारी किया है. वीडियो आप देख सकते हैं, कि कैसे महिला के तीखे सवाल से पूर्व सीएम चपेटे में आ गए.

दरअसल बादामी का दौरा करने के बाद जब सिद्धारमैया कार में बैठकर वापस जा रहे थे तो बाढ़ प्रभावित एक महिला ने उनसे सवाल किया. इस महिला ने कहा, 'हमसे कहा गया था कि यदि हम आपको वोट देंगे तो हमें एक घर मिलेगा. आपको अपना वोट मिल चुका है लेकिन हमें हमारा घर नहीं मिला है. हमें हमारा घर कौन देगा?'

यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस: कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत.

यहां देखें वीडियो-

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला के सवालों का सिद्धारमैया के पास कोई जवाब नहीं था. बड़े चुनावी वादे और खोखली हकीकत की सच्चाई पर महिला ने कांग्रेस नेता को घेरा. महिला द्वारा पूछा गया सवाल वोट बैंक की राजनीती पर सीधा निशाना था. बता दें कि कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. कई इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

Share Now

\