EVM हैंकिग आयोजन में शामिल होने पर कपिल सिब्बल ने दी सफाई, कहा- निजी काम से गया था लंदन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने लंदन में ईवीएम हैकिंग आयोजन में शामिल होने पर अपनी सफाई दी है. सिब्बल ने कहा कि वह किसी निजी काम से लंदन गए हुए थे. साथ ही कहा कि मुझे प्रोग्राम में बुलाया गया तो मैं चला गया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने लंदन में ईवीएम हैकिंग आयोजन में शामिल होने पर अपनी सफाई दी है. सिब्बल ने कहा कि वह किसी निजी काम से लंदन गए हुए थे. साथ ही कहा कि मुझे प्रोग्राम में बुलाया गया तो मैं चला गया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आशीष रे का ईमेल भी आया था. सिब्बल ने कहा कि मैं यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए कर रहा हूं क्यों कि केंद्रीय मंत्री ने मुझ पर आरोप लगाए हैं. यह मुद्दा एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं है, यह मुद्दा लोकतंत्र के बारे में है, निष्पक्ष चुनाव के बारे में है. उन्होंने कहा कि आशीष रे ने बताया कि उन्होंने सभी दलों और ECI को न्यौता भेजा है.
सिब्बल ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत काम से लंदन जाना था, इसलिए मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी चला गया. उन्होंने कहा कि रे ने कुछ कागज मुझे मेल किए, जो सैयद ने उन्हें भेजे थे. सिब्बल ने कहा कि ईवीएम का मुद्दा देश के भविष्य से जुड़ा है. ये लोकतंत्र का सवाल है, सबकी जिम्मेदारी है कि सच्चाई का पता किया जाए. आरोप गलत है तो लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो. सच है तो मामला बेहद गंभीर है. यह भी पढ़ें- EVM हैंकिग के दावों को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कहा- पूरी तरह सुरक्षित हैं ईवीएम
बता दें कि कि लंदन में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल भी मौजूद थे. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस आयोजन को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित बताया. प्रसाद ने कहा, 'सैय्यद शुजा का नाम मैंने कभी नहीं सुना है. लंदन में कार्यक्रम को लेकर कहा गया था कि वह लंदन में ईवीएम को हैक करके दिखाएंगे. यह नाटक मुझे समझ नहीं आया है. वह विदेश की धरती से भारत के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए बकवास कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कई सनसनीखेज दावे किए थे. शुजा ने दावा किया था कि 2014 लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया था और उसी के दम पर बीजेपी की जीत हुई थी. इसके साथ ही शुजा का ये भी दावा है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी.