कन्हैया कुमार ने BJP के घोषणापत्र पर ली चुटकी, कहा- पहाड़ खोदने पर चुहिया तक नहीं निकली

कन्हैया कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में इतने जुमले गिरा दिए कि इस बार जनता के सामने ठीक से जुमले भी नहीं पेश कर पाई. यही वजह है कि उसे घोषणा पत्र की जगह संकल्प पत्र जारी करना पड़ रहा है. लेकिन हुआ क्या, पहाड़ खोदने पर चुहिया तक नहीं निकली.

कन्हैया कुमार (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया है. भाजपा (Bhartiya Janta Party) ने इस मेंनिफेस्टो को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के बाद विपक्ष पार्टी समेत तमाम नेताओं ने तंज कसा है. इसी कड़ी में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने बीजेपी के चुनाव घोषणा पत्र पर तंज कसा है. कन्हैया ने ट्वीट कर कहा है कि खोदा पहाड़ लेकिन चुहिया तक नहीं निकली.

कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले चुनाव में इतने जुमले गिरा दिए कि इस बार जनता के सामने ठीक से जुमले भी नहीं पेश कर पाई. यही वजह है कि उसे घोषणा पत्र की जगह संकल्प पत्र जारी करना पड़ रहा है. लेकिन हुआ क्या, पहाड़ खोदने पर चुहिया तक नहीं निकली. यह भी पढ़े-मिशन 2019: बीजेपी के संकल्प पत्र में आतंक पर जीरो टॉलरेंस का मुद्दा ऊपर, पीएम मोदी ने कहा राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा सुशासन हमारा मंत्र

बिहार के बेगूसराय के मूल निवासी कन्‍हैया ने भाकपा (CPI) की सदस्‍या ले ली. पार्टी ने उन्‍हें बेगूसराय से लोकसभा चुनाव का प्रत्‍याशी बनाया है. बताना चाहते है कि बेगूसराय लोकसभा सीट पर कन्‍हैया का मुकाबला पीएम मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और महागठबंधन प्रत्‍याशी तनवीर हसन से है.

Share Now

\