Former Minister Kamatam Ram Reddy Passes Away: टीआरएस नेता कामथम राम रेड्डी का हुआ निधन, आज शाम महबूबनगर जिले में किया जाएगा अंतिम संस्कार
आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कामथम राम रेड्डी का शनिवार यानि आज तड़के सुबह निधन हो गया. बताया जा रहा था कि उनका स्वास्थ पिछले कुछ दिनों से सही नहीं चल रहा था जिसके वजह से वह बीमार थे. कामथम राम रेड्डी ने अपनी आखिरी सांस 83 साल की अवस्था में अपने घर पर ली.
अमरावती, 5 दिसंबर: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कामथम राम रेड्डी (Kamatam Ram Reddy) का शनिवार यानि आज तड़के सुबह निधन हो गया. बताया जा रहा था कि उनका स्वास्थ पिछले कुछ दिनों से सही नहीं चल रहा था जिसके वजह से वह बीमार थे. कामथम राम रेड्डी ने अपनी आखिरी सांस 83 साल की अवस्था में अपने घर पर ली. बता दें कि स्वास्थ संबंधी समस्याओं की वजह से रेड्डी पिछले 10 सालों से राजनीति में अधिक सक्रीय नहीं थे.
गौरतलब हो कि कामथम राम रेड्डी साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल होने से पहले देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) में थे. वहीं साल 2018 में वह तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) में शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | चंद्रबाबू नायडू समेत तेदेपा के 14 विधायक आंध्र प्रदेश विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित
कामथम राम रेड्डी के निधन पर तेलंगाना के मौजूदा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने (K. Chandrashekar Rao) ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए दुख व्यक्त किया है. इसके अलावा उन्होंने उनके परिवार वालों को हरसंभव मदद की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि कामथम राम रेड्डी का अंतिम संस्कार शनिवार शाम को महबूबनगर (Mahbubnagar) जिले में किया जाएगा.