New Delhi : बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने अपने आवास पर प्रभु श्री राम का लगाया झंडा

नई दिल्ली : बीते दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. दोनों नेता दिल्ली में मौजूद हैं. माना जा रहा है कि उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच कमलनाथ ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर श्रीराम का झंडा लगा दिया है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि वह कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा के साथ जा सकते हैं.

New Delhi : बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने अपने आवास पर प्रभु श्री राम का लगाया झंडा
Credit - IANS

नई दिल्ली : बीते दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. दोनों नेता दिल्ली में मौजूद हैं। माना जा रहा है कि उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच कमलनाथ ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर श्रीराम का झंडा लगा दिया है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि वह कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा के साथ जा सकते हैं.

हालांकि कमलनाथ और नकुलनाथ ने इसकी पुष्टि नहीं की है. वहीं उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा कमलनाथ खेमे के नेता माने जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने भी सोशल मीडिया एक्स पर भगवान राम के साथ पोस्टर साझा किया है. पोस्टर में लिखा है,''तेरे राम मेरे राम, तुझमें भी राम, मुझमें भी राम, जय श्रीराम.''

उधर दिल्ली भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों को निराधार बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बहुत से मित्रों के फ़ोन आ रहे है और वो कमलनाथ के बारे में पूछ रहे हैं. मैंने उनसे फ़ोन पर भी कहा है और यहां भी कह रहा हूं कि सिखों के हत्यारे और हिन्द दी चादर गुरु तेग बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाज़े न खुले थे न खुले हैं. प्रधानमंत्री मोदी के होते हुए कभी ऐसा संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं.''

 


संबंधित खबरें

ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेता अतीक पठान ने महिला और उसके बेटे को चप्पल और डंडे से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

Protest Against MNS Workers: ठाणे और मीरा भयंदर के व्यापारियों ने दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ किया प्रोटेस्ट, देखें वीडियो

Bihar Election 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बिहार आगमन पर गिरिराज सिंह ने कहा- इंडी गठबंधन के कुकृत्यों को बताएंगे

Bihar Assembly Elections 2025: पटना में भाजपा कार्यसमिति की बैठक, नेता बोले- बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार

\