कमल हासन की पीएम नरेंद्र मोदी की वेष्टि धारी मुराद हुई पूरी, कहा- देश का प्रधानमंत्री कोई वेष्टि धारी तमिल होना चाहिए
कमल हासन (Photo Credits: IANS)

महाबलीपुरम: अभिनय के क्षेत्र से राजनीति में आए कमल हासन (Kamal Haasan) की मुराद शुक्रवार को तब आंशिक रूप से पूरी हो गई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तमिलों का पारंपरिक पहनावा वेष्टि (धोती) धारण किया. वर्षो पहले कमल हासन ने कहा था कि देश का प्रधानमंत्री कोई वेष्टि धारी तमिल होना चाहिए.

हालांकि शुक्रवार को गुजराती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेष्टि धारण कर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का स्वागत किया और महाबलीपुरम में उन्हें घुमाया. मोदी वेष्टि, एक हाफ बाह की शर्ट और कंधे पर अंगवस्त्रम धारण किए हुए थे. दोनों नेता यहां दूसरी भारत-चीन अनौपचारिक शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं.

यह भी पढ़ें : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से तमिल लिबास में मिले पीएम नरेंद्र मोदी, महाबलीपुरम में शुरू हुआ भारत-चीन दोस्ती का नया अध्याय

बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर शी जिनपिंग मुलाकात करेंगे. दोनों नेता के सुबह करीब 10 बजे कोव रिसॉर्ट में बैठक करेंगे.