पश्चिम बंगाल में BJP के एक और कार्यकर्ता की हत्या पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में एक और कार्यकर्ता की हत्या पर विरोध जताया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने नदिया जिले के कृष्णनगर में पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के पीछे सत्ताधारी तृणमूल समर्थित गुंडों का हाथ बताया है.

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली, 17 जुलाई: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में एक और कार्यकर्ता की हत्या पर विरोध जताया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने नदिया जिले के कृष्णनगर में पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के पीछे सत्ताधारी तृणमूल समर्थित गुंडों का हाथ बताया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोकतंत्र की आत्मा को छलनी करते हुए नेताजी के सपने 'सोनार बांग्ला' को धराशायी कर दिया है.

नदिया जिले के कृष्णनगर में बापी घोष की हत्या के मामले में बीजेपी नेता मुखर हो उठे हैं. बीते दिनों हेमताबाद से पार्टी विधायक देबेंद्र नाथ की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है. टीएमसी जहां इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं बीजेपी हत्या. अब एक और कार्यकर्ता की हत्या को बीजेपी ने मुद्दा बनाया है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने चीन में उइगर मुसलमानों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की कड़ी निंदा की

बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "नेताजी का सोनार बांग्ला का सपना अलोकतांत्रित ममता बनर्जी नष्ट कर रहीं हैं. बंगाल से खून बह रहा है. हमारी मातृभूमि को रक्त प्यासे टीएमसी के गुंडों से बचाने का यह उचित समय है. हमें जागना होगा." पश्चिम बंगाल इकाई ने ट्वीट कर कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल को विपक्ष के नेताओं के खूनी मैदान में बदल दिया है. लोकतंत्र दिन-प्रतिदिन क्षत-विक्षत हो रहा है.

बता दें कि इससे पूर्व पार्टी विधायक देबेंद्र नाथ रे की हत्या के मामले की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह से मिल चुका है. राज्य में पार्टी नेताओं पर हमले और हत्या की घटनाओं को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया है.

Share Now

\